Ticker

6/recent/ticker-posts

होम और संस्थागत क्वारेंटाइन की हो सख्ती से पालना : शर्मा

जिला कलक्टर पहुंचे किशनगढ, क्वारेंटाइन सेन्टर और मुख्य बाजार का किया दौरा
नियम विरूद्ध डबल सवारी चलाने वालों का हुआ चालान
डीडंवाडा गांव में होम आइसोलेट व्यक्तियों से भी मिले कलक्टर
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आज किशनगढ में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लॉकडाउन, क्वारेंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने होम और संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए लोगाें से मुलाकात की और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मुख्य बाजार का दौरा कर नियम विरूद्ध डबल सवारी चल रहे लोगों का चालान करवाया और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने की नसीहत दी।
     
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा रविवार को दोपहर बाद  किशनगढ पहुंचे। यहां उन्होंने आर.के. कम्यूनिटी सेन्टर और होटल कुमकुम में चल रहे क्वारेंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस सेन्टर में क्वारेंटाइन किए गए लोगों से बात कर उनके खाने-पीने, चिकित्सा, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग तथा रहने आदि की सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेन्टर में रखे गए व्यक्तियों की नियमित जांच की जाए और उनके लिए तय की गई सुविधा में किसी प्रकार की कमी ना हो।


डबल सीट चलने वालों का हुआ चालान
जिला कलेक्टर शर्मा इसके तुरन्त बाद किशनगढ के मुख्य बाजार में पहुंच गए। वहां उन्होंने उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र कुमार तथा पुलिस अधिकारियों के साथ लॉकडाउन के दौरान बाजारों के लिए तय की गई मानक संचालन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सिर्फ उन्हीं दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए जो सरकार द्वारा अनुमत गतिविधियों के तहत आती हो। दुकानदारों से कहा कि किसी ऎसे व्यक्ति को सामान ना बेचे जिसने मास्क नहीं लगाया हो और स्वंय भी मास्क लगाए रखें। दुकानों के बाहर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करवाई जाए। जिला कलक्टर ने मुख्य मार्ग पर डबल सवारी घूम रहे वाहनों का चालान भी खुद मौके पर खड़े होकर करवाया।  उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार वाहनों में जितनी अनुमत सवारी निर्देशित की है उस पर ज्यादा नहीं बैठने दिया जाए।


डींडवाडा गांव में होम आइसोलेट लोगाें के धर पहुंचे कलेक्टर
जिला कलेक्टर शर्मा जयपुर रोड़ स्थित डींडवाडा ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओ  का जायजा लेने पहुंचे। वहां उन्होंने होम आइसोलेट किए गए लोगों के घरों पर जाकर मुलाकात की । उन्होंने परिवारजनों और ग्रामीणों से अपील की कि कोरोना महामारी से लडाई के लिए क्वारेंटाइन सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि गांव में बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी पर विशेष नजर रखे। कोई भी बाहर से आ रहा है तो उसे अनिवार्य रूप से होम या संस्थागत क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन के प्रतिनिधियों को सूचना दे। जिला कलेक्टर ने गांव में बनाए गए क्वारेंटाइन सेन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने को कहा।


अजमेर : हरि ओम कॉलोनी चन्द्रवरदाई नगर में पीने के पानी की किल्लत - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/ajamer-hari-om-kolonee-chandravaradaee-nagar-mein-peene-ke-paanee-kee-killat/T0Lngu.html


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ