Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्साकर्मियों के सुरक्षा के लिए 40 पीपीई किट प्रदान

कोरोना संग्राम में प्रान्त की महत्वपूर्ण भूमिका 


अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा कोरोना वायरस से संग्राम के तहत प्रान्त 3233 ई 2 भी इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए अजमेर में 40 पीपीई किट प्रदान किये गए । प्रांतीय सभापति एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस सेवा यज्ञ और संस्था की साख बढ़ाने के लिए प्रान्त भी इस सेवा के यज्ञ में योगदान देने के लिए प्रांत की ओर से हमारे डॉक्टर/चिकित्साकर्मी को सुरक्षा प्रदान करने हेतु मेडिकल कोरोना वॉरियर्स द्वारा कोविड 19 महामारी युद्ध में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई जा रही है। 


कार्यक्रम संयोजक संभाग 10 के संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल विजयवर्गीय ने बताया कि प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा के निर्देशानुसार रेलवे हॉस्पिटल एवम जोनल रेलवे हॉस्पिटल में 20-20 पीपीई किट उत्तरपश्चिम रेलवे के मुख्य चकित्सा अधीक्षक डॉ पी सी मीना को प्रदान किये गए । इस अवसर पर रेलवे यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी व मंडल मंत्री अरुण गुप्ता, लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, मेडिकल शाखा के पदाधिकारी एवम लायन साथी भी उपस्थित थे । अंत मे सी एम एस डॉ. मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS 


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ