Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सा विभाग नहीं बड़ा पा रहा जांचों की क्षमता अजमेरवासियों को भुगतना पड़ रहा है ढिलाई का खामियाजा

चिकित्सा मंत्री सम्भाले गृहजिले की व्यवस्थाएं, मात्र 150 जांचों से कैसे होगा नियंत्रण : देवनानी


मुस्लिम मोची मौहल्ला, नला बाजार व दरगाह बाजार जैसी घनी आबादी क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति की कैसे होगी जांचे


गर्मी बढ़ने के साथ अन्य बीमारियां भी फैल रही किन्तु ईलाज की नहीं माकूल व्यवस्था


अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गृहजिले में भी प्रशासन की नींद नहीं उड़ रही है जिसका परिणाम यह है कि अजमेर कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन गया है। 


विधायक देवनानी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को अपने गृह जिला अजमेर की व्यवस्थाएं सम्भालने की जरूरत है। सरकार बार-बार यह बता रही है कि 500 जांचों की क्षमता वाली मशीने अजमेर में लगवा दी गई है परन्तु आज तक यहां पर मात्र 150 जांचें ही हो पा रही है जबकि पिछले दिनों में मुस्लिम मोची मौहल्ला, नला बाजार, दरगाह बाजार आदि जिन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले है वहां पर घनी आबादी रहती है। एक मकान दूसरे से सटा हुआ है ऐसे में जब तक उन जगहों के प्रत्येक व्यक्ति की जांच नहीं हो जाती तब तक क्षेत्र में कोरोना पर नियंत्रण व संक्रमितों का ईलाज सम्भव नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर में कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है परन्तु चिकित्सा विभाग जांचों की क्षमता नहीं बड़ा पा रहा है। प्रशासन की ढ़िलाई का खामियाजा समस्त अजमेरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। 


देवनानी ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में मौसमी व अन्य बीमारियों जैसे डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, डायरिया, डिहाइड्रेशन आदि के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है परन्तु चिकित्सा विभाग द्वारा उनके ईलाज की माकूल व्यवस्थाएं नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निजी चिकित्सकों से वार्ता कर उनकी डिसपेंसरी भी खुलवा दी जाती है तो क्षेत्रवासियों को राहत मिल सकती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ