Ticker

6/recent/ticker-posts

चयनित कनिष्ठ सहायकों को करानी होगी दस्तावेजों की जांच

अजमेर। कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की जांच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करानी होगी।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थी जिला कलक्टर कार्यालय अजमेर आवंटित किया गया है। उन्हें अपने दस्तावेज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जांच कराने होंगे। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक, प्रशक्षणिक, कम्प्यूटर, टाईप, आयु, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, एमबीसी एवं विकलांगता से संबंधित आवश्यक मूल प्रमाण पत्र, मूल दस्तावेज एवं इनकी सत्य प्रतियां आवश्यक शपथ पत्र के साथ कलक्टर कार्यालय स्थित संस्थापन शाखा के कमरा नम्बर 4 में उपस्थित होना होगा।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को दस्तावेजों के साथ सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी, स्नातक, अधिस्नातक एवं अन्य योग्यताओं की अंकतालिकाएं तथा प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियों से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र जो छः माह से कम का नहीं हो, विवाह का शपथ पत्र, संतान का शपथ पत्र, दहेज ना लेने का शपथ पत्र, पत्र व्यवहार का पूर्ण पता, मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली, पानी, फोन के बिल, आधार कार्ड या वाहन लाइसेन्स जैसे पते का प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन शपथ पत्र, ध्रूमपान नहीं करने का शपथ पत्र, राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा फिक्स वेतन पर कार्य करने की सहमति संलग्न करने होंगे।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक उपस्थित होना होगा। मेरिट संख्या 158 से 810 तक को 3 जून, 948 से 1261 तक को 4 जून, 1269 से 1775 तक 5 जून, 1812 से 4740 तक 8 जून, 4745 से 5254 तक 9 जून, 5819 से 10330 तक 10 जून तथा 10361 से 14144 तक 11 जून को दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाईट https://ajmer.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ