Ticker

6/recent/ticker-posts

भीलवाड़ा शहर में 2225 पैकेट सूखी राशन सामग्री का वितरण प्रारंभ

सेवा भारती, हरी शेवा धर्मशाला ट्रस्ट, हंसगंगा हरीशेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा विभाग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा वितरित


भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन-3 में हरीशेवा धर्मशाला ट्रस्ट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग,सेवा भारती,हंसगंगा हरिशेवा चेरिटेबल ट्रस्ट व हरीशेवा धाम रिलिजस एंड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के निराश्रितों को वितरण करने के लिए सूखी रसद सामग्री का वितरण प्रांरभ किया गया है। 


सूखी रसद सामग्री से 2225 पैकेट तैयार किये गए हैं। आज 16 अन्नपूर्णा रथों के माध्यम से सम्पूर्ण भीलवाड़ा में बँटवाया जाना शुरू किया गया है । इसमें  14 रथ सेवा भारती के हैं, जो शहर के सात खंडों की 50 बस्तियों में जरूरतमन्दो को सूखी रसद बाँटेंगे व शहर के मध्य में हरीशेवा आश्रम के सेवाधारी हेमन उस्ताद व उनके साथियों द्वारा 2 अन्नपूर्णा रथों के द्वारा बाँटा जा रहा है। इसमें 10 किलो आटा ,चावल , दाल, तेल नमक,मिर्च, हल्दी व शक्कर दिया जा रहा है । 


अन्नपूर्णा रथों को पूज्य महामंडलेश्वर हंसराम, संत मायाराम, गोविन्द, प्रान्त कार्यवाह डॉ. शंकरलाल माली, प्रान्त सेवा प्रमुख नटवर लाल, विभाग कार्यवाह बनवारी लाल, महानगर संघचालक चाँदमल सोमानी, प्रांत के सह सेवा प्रमुख रवीन्द्र जाजू ने भगवा पताका दिखा कर रवाना किया। महानगर सह कार्यवाह ललित चिपड़ ने बताया कि 23 मार्च 2020 से लेकर अब तक 10352 किट शहर में वितरित हो चुके है।


सुख चाहो तो सेवा करो के मूल मंत्र के प्रेरक पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम का कहना है कि शहर में कोई भूखा न रहे। ऐसी विचारधारा रखते हुए उनके व संघ परिवार द्वारा इस कोरोना महामारी के संकट काल में ये जन सेवा निरंतर जारी है ।इस सेवा के चलते इसके अलावा जिनके घरों में चूल्हा नहीं है , उनके लिए निरंतर  दोनो समय तैयार भोजन  पहुँचाने का कार्य भी हरीशेवा आश्रम के हेमन उस्ताद के  अन्नपूर्णा रथ द्वारा पहुँचाया जा रहा है । बच्चों के लिए मिल्क पाउडर , बिस्कुट, चोकलेट, नमकीन व कुरकुरे के पैकेट का  वितरण भी अन्नपूर्णा रथ के द्वारा जारी है । मानव सेवा ही नहीं , अपितु पक्षियों के लिए दाना, गौ माता के लिए सूखा व हरा चारा एवं श्वानो व कौवों के लिए रोटी भी बनाई जा रही है । खाने की सामग्री के अलावा मास्क , सेनीटाईजर, टोवल, नैप्किन, साबुन, टोपियाँ, फेस शील्ड, हैंड ग्लोवज पीपीई सूट भी संस्था द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। संघ के महानगर संघचालक चांदमल सोमानी ने बताया कि विभाग सेवाप्रमुख राजेन्द्र गौड़ और महानगर सेवा प्रमुख जमुनालाल सोनी ने प्रत्येक बस्ती जरूरत मंदो की सूची उस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के माध्यम से बनवाकर ये  सेवा कार्य किया जा रहा हैं जिससे कोई कष्ट में न रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ