Ticker

6/recent/ticker-posts

भंडारी प्रान्तपाल व गोयल उप प्रान्तपाल निर्वाचित

अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के लाइनोस्टिक वर्ष 2020-21 के लिए संपन्न चुनावो में उदयपुर के लायन संजय भंडारी प्रान्तपाल एवम विजयनगर के लायन सुधीर गोयल उपप्रान्तपाल चुने गए । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉक डाउन के कारण उज्जैन में अप्रैल माह में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन स्थगित हो गया। चूंकि अभी भी लॉक डाउन लागू है और नए वर्ष का कार्यकाल एक जुलाई से प्रारम्भ होना है। चुनाव ई वोटिंग से कराने का निर्णय लिया गया। प्रान्त के इतिहास में पहली बार ई वोटिंग के जरिये प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा के नेतृत्व में चुनाव है। जिसमें प्रान्त कीर्तिमान कायम कर इतिहास बना दिया। 


प्रांतीय पीआरओ लायन विजेंद्र सिंह राठौड़ व प्रांतीय टीम ने शानदार एवम व्यवस्थित तरीके से ई वोटिंग कराई । जिसके अंतर्गत 22 मई को नवाचार के तहत ई वोटिंग की ट्रायल कराई गई और उसके बाद आज 24 मई को मतदान प्रकिया को व्यवस्थित रूप से संचालित करते हुए शानदार व व्यवस्थित तरीके से ई वोटिंग कराई। जिसमें प्रांत के लगभग 481 लायन साथियों को मताधिकार देने का अधिकार दिया गया । मतदाताओं को अपने मत का स्वतंत्र रूप से उपयोग करने का अधिकार प्रांतीय टीम द्वारा दिया गया जिसमें से 417 लायन साथियों ने स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए ई वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया इसमें से लायन संजय भंडारी को 411 मत मिले व 6 वोट विपक्ष में रहे। इसी प्रकार उप प्रान्तपाल प्रथम के लिए लॉयन सुधीर गोयल को 406 मत मिले । 11 मत विपक्ष में रहे । इस प्रकार पहली बार ई वोटिंग के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने एवम सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । सभी सदस्यो ने लायनेस्टिक वर्ष 2020 -2021 के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों प्रांतपाल लायन संजय भंडारी व उपप्रान्तपाल प्रथम लायन सुधीर गोयल को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ