Ticker

6/recent/ticker-posts

बचाव ही संक्रमण दूर करने का इलाज है : डॉ. अनिल सामरिया

देहली गेट पर 51 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित   


अजमेर। अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट एवं अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को देहली गेट मुख्य द्वार पर कोरोना के योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मियों, गैस वितरण करने वालों का पुष्प वर्षा कर कोरोना के योद्धा जिन्दाबाद के नारों के साथ अभिनंदन किया गया। 


इस अवसर पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनिल सामरिया जेएलएन के डॉक्टर्स की उस महत्त्वपूर्ण टीम के अहम और प्रमुख सदस्य हैं जो कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रही है उनका साफा बांधकर माल्यार्पण किया गया और साहित्य प्रदान कर रमेश लालवानी, नितिनसिंह, शराफत हुसैन घोसी, गोविन्द लालवानी, नीरज मेधवंशी, विशाल शर्मा, मोइन घोसी, जालिम घोसी तथा अन्य ने अभिनंदन किया। उपस्थित समस्त लोगो को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल सामरिया ने कहा कि बचाव ही संक्रमण दूर करने का इलाज है अर्थात दूरियां बनाकर रहना की बचाव है। उन्होने आवश्यकता नहीं होने पर घरों से नहीं निकलने की बात भी कही साथ ही सम्मानित करने वालो का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर देहली गेट पुलिस चौकी के हैड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण शर्मा, गैस वेंडर अयूब खान आदि 51 कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने कहा कि अपने क्षेत्र में आने पर कोरोना योद्धा नर्सिंग स्टॉफ, डॉक्टर, सफाई कर्मियों, गैस वेंडर एवं अन्य का स्वागत नहीं कर सकते तो उनको अपमानित नहीं करना चाहिये। उनका ठंडा जल पिलाकर ही अभिनंदन किया जा सकता है। 


इस अवसर पर अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के नीरज मेधवंशी, विशाल शर्मा, नितिन सिंह, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन घोसी, जालिम घोसी, मोइन घोसी, जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी, गोविन्द लालवानी सहित अन्य उपस्थित थें।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ