जिला कलेक्टर पहुंचे नसीराबाद
भवानीखेड़ा क्वारेंटाइन सेन्टर व कोविड केयर सेन्टर का किया निरीक्षण
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने निर्देश दिए कि जिले में बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति आवश्यक रूप से होम या संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाएगा। इसके लिए सभी उपखण्ड अपनी तैयारी पूरी रखे। क्वारेंटाइन सेन्टर में आने वाले प्रवासियों तथा अन्य व्यक्तियों को खाने-पीने व चिकित्सा की सभी सुविधाएं सुचारू रूप से देनी है। कोविड केयर सेन्टर को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा जाए।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आज नसीराबाद उपखण्ड के भवानीखेडा में क्वारेंटाइन सेन्टर तथा नसीराबाद में कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने भवानीखेड़ा में क्वारेंटाइन किए गए एक किशोर से चर्चा की। उन्होंने किशोर से पूछा कि यहां किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है। खाने-पीने व चिकित्सा आदि की क्या व्यवस्था है। किशोर ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
जिला कलेक्टर ने नसीराबाद में जी.डी. टावर में तैयार किए गए कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की । उन्होंने उपखण्ड अधिकारी राकेश गुप्ता को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाइन सेन्टर तथा होम क्वारेंटाइन को लेकर व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाए। बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए होम या संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाना है। इसके लिए निचले स्तर तक बनाई गई समितियों को लगातार सक्रिय रखा जाए।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी व चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेन्टर आपात स्थिति के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इनमें स्टेण्डर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर के अनुरूप काम किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ