Ticker

6/recent/ticker-posts

अपना घर में दी सेव, अपनो से दूर प्रभुजन में खुशी

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आज लोहागल रोड स्थित अपना घर मे रहने वाले प्रभुजनो को सुबह का नाश्ता व भोजन कराया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लोक डाउन से आमजन का अभी अपना घर जाना नही हो रहा है । वहाँ रहने वाले प्रभुजन अपने को एकांत में असहज महसूस कर रहे है । इसी को ध्यान में रखकर क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने उनके साथ समय बिताया । कार्यक्रम संयोजक लायन मधु लखोटिया ने बताया कि सभी रहवासी को सुबह का नाश्ता एवम भोजन कराया गया । उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनका उत्साहवर्द्धन किया । लायन आभा गांधी ने बताया कि सभी को सोशल डिस्टेंसी रखने के लिए समझाया , साथ ही हमेशा मास्क लगाए रखने की समझाइश की । अंत मे ट्रस्टी विष्णु प्रकाश गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ