अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आज लोहागल रोड स्थित अपना घर मे रहने वाले प्रभुजनो को सुबह का नाश्ता व भोजन कराया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लोक डाउन से आमजन का अभी अपना घर जाना नही हो रहा है । वहाँ रहने वाले प्रभुजन अपने को एकांत में असहज महसूस कर रहे है । इसी को ध्यान में रखकर क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने उनके साथ समय बिताया । कार्यक्रम संयोजक लायन मधु लखोटिया ने बताया कि सभी रहवासी को सुबह का नाश्ता एवम भोजन कराया गया । उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनका उत्साहवर्द्धन किया । लायन आभा गांधी ने बताया कि सभी को सोशल डिस्टेंसी रखने के लिए समझाया , साथ ही हमेशा मास्क लगाए रखने की समझाइश की । अंत मे ट्रस्टी विष्णु प्रकाश गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ