Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : व्यापारिक महासंघ ने लॉकडाउन में व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने का लगाया आरोप

अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने एवं अन्य पदाधिकारियो ने लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के मामले में जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियो केा अनावश्यक परेशान एवं अपनी मर्जी से क्षेत्राधिकार तय करने का आरोप लगाया है।अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने बयान जारी कर बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान में गंज में चटाई गंज से कर्फ्यू हटा दिया गया है और वह क्षेत्र डाक के पते में नगर निगम के गोदाम तक हैं परन्तु पुलिस द्वारा केवल गंज गुरूद्वारे तक की दुकाने खोलने के लिए कहा जा रहा है। 


इसी प्रकार मदार गेट की दुकाने खोलने के लिए सिटी मजिसट्रेट द्वारा शनिवार को आदेश कर दिये जाने के बावजूद रविवार को मदार गेट की दुकाने बन्द करवा दी गई। इसी प्रकार केसर गंज गोल चक्कर, डिग्गी चौक आदि क्षेत्रों में भी दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान नहीं किये जाने से व्यापारी परेशान है। महासंध के संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, मानमल गोयल, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, चेतन लालवानी, अनूप कुवेरा, सुरेश तम्बोली, राजीव निराला जैन, विनय चैनानी, बालेश गोहिल, राजेन्द्र मूरजानी, अनिल मित्तल, कमल अभिचन्दानी, नितिन सिंह, राजेश गोयल,भागचन्द दौलतानी, रणवीर सैनी, कन्हैयालाल बहरानी, सरदार दिलीप सिंह, दिलीप सामनानी, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी, सरदार बलबीर सिंह, रमेश चेलानी, ओम प्रकाश टांक, किशोर टेकवानी, टीकमदास अगनानी, बद्वरूद्वीन कुरेशी, बंटी आलवानी, कमरूद्वीन, तरूण लालवानी अन्य ने नगर निगम से दुकानो के खुलने से पहले उनको सेनीटाईज करवाने की मांग की है। दुकानदारो से भी अपील की गई है कि अपनी दुकान के बाहर सेनेटाईजर रखे और सामाजिक डिस्टेन्सिंग बनाने की व्यवस्था अपने स्तर पर करने और भीड़ नहीं करने की अपील जारी की है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


फेसबुक पर लाइव सिन्धी सांस्कृतिक संध्या आज रात 8 बजे से - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/phesabuk-par-laiv-sindhee-saanskrtik-sandhya-aaj-raat-8-baje-se/9zzbtn.html


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ