अजमेर। ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कॉलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर एवं अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा एवं नितिन सिंह के नेतृत्व में हजारी बाग स्थित टाटा पावर के विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता सुबोध दीक्षित एवं उनके अधिकारियो एवं कर्मचारियो विद्युत योद्धाओं को हनमान चालीसा, मास्क प्रदान कर उनका माल्यार्पण कर अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सागर मीणा एवं नितिन सिंह ने बताया कि देश में कोरोना से बचाव के अन्तर्गत लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में जो विद्युत विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परिवार की और अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो की सेवाओ में कार्य करने में लगे है उनकी हौसला अफजाई करना हम सबका दायित्व है।इस अवसर पर संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि विद्युत विभाग के योद्वाओ का प्रथम बार अभिनन्दन किया गया है।हरि ओम कॉलोनी विकास समिति एवं अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के पदाधिकारियो ने सामाजिक दूरियां बनाकर हजारी बाग स्थित टाटा पावर के कार्यालय में विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता सुबोध दीक्षित, रमेश रावत, शैलेन्द्र कुमार सागर, आशीष शर्मा, भाविन विशानी, शिखा झा, केशव टण्डन, जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार का अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन करने वालो में अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के उपाध्यक्ष किशन गिरी, महासचिव नितिन सिंह, नीरज मेधवंशी, सौरभ शर्मा, हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के, सचिव सागर मीणा, प्रचार सचिव रमेश लालवानी, ब्रिजेश गोयल आदि सम्मलित थे।अभिनन्दन किये जाने पर मुख्य अभियन्ता सुबोध दीक्षित ने कहा कि हमारा प्रथम बार किसी ने अभिननदन कर हौसला अफजाई की है हम हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारियो के आभारी है और हमस ब लागो को आश्वस्त करते है कि हम भविष्य में भी इसी प्रकार इससे भी बहतरीन तरीके से सेवाऐ प्रदान करते रहेगें।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
कांग्रेसियों ने किया 500 परिवारों को हरी सब्जी फल एवं 175 को सुखी खाद्य सामग्री किट का वितरण - Ajmer Muskan -
https://ajmermuskan.page/article/kaangresiyon-ne-kiya-500-parivaaron-ko-haree-sabjee-phal-evan-175-ko-sukhee-khaady-saamagree-kit-ka-/yhxmO-.html
0 टिप्पणियाँ