Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर SP कुंवर राष्ट्रदीप ने लिया कर्फ्यू क्षेत्र का जायजा, क्षेत्रवासियों से की समझाइश video में देखें


अजमेर। कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए। दरगाह क्षेत्र में उन्होंने रमजान के मौके पर किसी भी रोजेदार को परेशानी न हो सके लिए दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा हमारी सरकार बार बार कह रही है सोशल डिस्टेंस रखें हाथ नहीं मिलाएं  खुद भी सुरक्षित रहिए और को भी सुरक्षित रखिए। कियोंकि इससे अपना ही फायदा है। जबतक हम ये दूरियां नहीं रखेंगे तब तक इस संक्रमण से नहीं बच सकते। उन्होंने कहा हमारा अजमेर ग्रीन जॉन में था, एक दो कैसे संक्रमित आता तो भी अजमेर ग्रीन जॉन में होता पर यहां तो धमाका हुआ है। एक केस आया उसके बाद तो संख्या ही नही रुक रही है। उन्होंने कहा यानी उस एक मरीज को कोरोना था उसने ऐसी कोई कमी नहीं छोड़ी उसने अपने सारे सामाजिक सरोकार पूरे किया वो सभी घर भी गया और लोगों ने उसको अपने साथ बिठाकर खाना भी खाया इसलिए कोरोना रुक नहीं। एक महीन ज्यादा लॉक डाउन की अवधि हो गया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही उसके बाद भी आप सब के घर एक दूसरे के घर से जुड़े हुए और आप एक दूसरे के घर जा रहे हो ये सब मुझे मालूम है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से इस संक्रमण को रोकने के लिए सहयोग मांगा एसपी ने कहा जबतक क्षेत्रवासियों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक हम ये जंग नहीं जीतेंगे और इस महामारी को रोका जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ