Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : शुक्रवार से खुलेंगे रेलवे स्टेशन पीआरएस काउंटर, 25 से ले सकेंगे टिकट रिफंड भी

अजमेर। रेलवे बोर्ड व मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार 22 मई से आरक्षित टिकट जारी करने के लिए अजमेर मंडल के ब्यावर, मारवाड़ जं, फालना, रानी, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, राणाप्रताप नगर, मावली जं, कपासन और भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री आरक्षण काउंटर एक शिफ्ट में 08 से 15 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है जबकि अजमेर, आबू रोड़ व उदयपुर में एक काउंटर दो शिफ्ट में 8 बजे से 20 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने काउंटरों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। इन काउंटर से यात्री सोमवार 25 मई से टिकट रिफंड भी ले सकेंगे । कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर आमजन से अपील की जाती है कि वे ऑनलाइन टिकटिंग को प्राथमिकता दें और स्टेशन पर आरक्षण हेतु पहुंचने पर मास्क लगाएं और गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय व सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन करें।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ