अजमेर। रेलवे द्वारा एक जून से श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओ के अतिरिक्त अन्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्नलिखित रेल सेवाओं का संचालन दिनांक 01 जून से किया जाएगा :-
1. गाड़ी संख्या 02463/64, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 02479/80, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस, प्रतिदिन
3. गाड़ी संख्या 02477/78, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, प्रतिदिन
4. गाड़ी संख्या 02963/64, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, प्रतिदिन
5. गाड़ी संख्या 02955/56, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सैन्ट्रल एक्सप्रेस, प्रतिदिन
6. गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतिदिन
7. गाड़ी संख्या 02555/56, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस, प्रतिदिन
8. गाड़ी संख्या 02916/15, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस, प्रतिदिन
9. गाड़ी संख्या 02065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस, सप्ताह में 5 दिन
नोटः
1. उपरोक्त रेलसेवाओ की समय सारणी नियमित रेलसेवाओ के अनुसार होगी।
2. उपरोक्त रेलसेवाओ के ठहराव व संचालन दिन नियमित रेलसेवाओ के अनुसार होगी।
3. उपरोक्त रेलसेवाओ मे डिब्बों की संरचना नियमित रेलसेवाओ के अनुसार होगी।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ