Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सर्वधर्म प्रतिनिधियों ने विष्णदत विश्नोई को श्रद्धा-सुमन किये अर्पित 

देश के समस्त शहीदों सहित, कोरोना मृतको को भी किया नमन 


अजमेर। ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कालोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर एवं जन सेवा समिति अजमेर की सर्वधर्म समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को बजरंग गढ़ स्थित शहीद स्मारक के शहीद स्तूप पर पाकिस्तान से लोहा लेते हो रहे देश के शहीदों, चुरू के राजगढ़ थाने के थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई और देश में कोरोना रोग से मृतको को सर्वधर्म प्रतिनिधियो द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना करके नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन धारण कर नमन किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी एवं सह संयोजक सागर मीणा ने बताया कि सर्व धर्म प्रतिनिधियों द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से थानेदार विष्णुदत्त विश्नोई को मानसिक प्रताड़ना देने और परेशान किये जाने के कारण की गई आत्म हत्या के दाषियो के विरूद्व ठोस कार्यवाही करवाने की मांग की। 


 


इस अवसर पर हरि ओम कॉलोनी विकास समिति अजमेर एवं जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक बुन्देल, महासचिव रमेश लालवानी, मोहित लालवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह, उपाध्यक्ष किशन गिरी, ब्रिजेश गोयल,सरदार बलबीर सिंह, एडविन, राजीव जैन निराला तथा अन्य ने चुरू के राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्म हत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की और सबने देश के शहीदों के लिए नारे लगाये भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा शहीदों का नाम रहेगा,जांबाज विष्णदत्त विश्नोई अमर रहे आदि नारे लगाकर को शहीदों को नमन किया।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


   


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ