Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रोजेदारों के लिए क्वारेंटाइन सेन्टरों पर है विशष व्यवस्था

अजमेर। कोरोना महामारी के कारण स्थापित क्वारेंटाईन सेंटराें पर रोजेदारों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है।
     
क्वारेंटाईन सेंटरों के सहायक नोडल अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि रमजान के माह में रोजा रखने वाले रोजेदारों के लिए सुबह 3 बजे से 4 बजे के मध्य खाना एवं चाय नाश्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही रोजेदाराें को रोजा इफ्तार के समय फल एवं खजूर भरपूर मात्रा में नियमित रूप से दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ 250 ग्राम दूध भी उपलब्ध करवाा जा रहा है।
     
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में इस समय 14 क्वारेंटाईन सेंटरों पर दोनों समय गर्म भोजन एवं दो बार चाय नाश्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है। दोनों समय लगभग एक हजार 500 भोजन पैकेट क्वारेंटाईन सेंटरों में भेजे जा रहे हे। इस पैकेट में एक सब्जी, दाल, चावल, चपाती एवं मिठाई शामिल है। भोजन पर प्रति व्यक्ति 260 रूपये का खर्चा हो रहा है। क्वारेंटाईन सेंटरों उपलब्ध करवाए जा रहे दूध की कीमत दस रूपये है।


उन्होंने बताया कि रसोई में भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई की जांच के लिए तीन पारियों में कार्मिकों तैनात किया गया है। भोजन की गुणवत्ता खाद्य निरीक्षक द्वारा नियमित रूप से जांची जा रही है।  भोजन व्यवस्था प्रभारी श्रीमती बीना महावर द्वारा नियमित रूप से रसोई की जांच करके मॉनिटरिंग की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ