Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-पूर्णिया के बीच चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन से बिहार रवाना हुए श्रमिक और जायरीन
अजमेर। लाॅकडाउन में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को घर पहुंचाने के लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों के तहत आज बिहार राज्य के 1105 श्रमिकों व जायरीन को श्रमिक स्पेशल  ट्रेन से रवाना किया गया। अजमेर के साथ ही पाली, नागौर, जयपुर व सिरोही जिलों में फंसे श्रमिकों को इस ट्रेन से भेजा गया । रवानगी से पूर्व सभी की सघन स्वास्थ्य जांच कर उन्हें भोजन के पैकेट व पानी की बोतल देकर भेजा गया। 
 
रेलवे  व जिला प्रशासन के समन्वय 
के फलस्वरूप श्रमिकों व जायरीन को भेजने के लिए रेलवे द्वारा आज रविवार शाम  4 बजे ट्रेन रवाना की गई जिसमें 24 डिब्बे थे । यह ट्रेन कल दोपहर 2.45 बजे पूर्णिया स्टेशन पहुंचेगी। श्रमिकों व जायरीन के खाने पीने व चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा गया। सोशल डिस्टेन्स की भी पूर्ण अनुपालना की गई। रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रेन के यात्रियों को विदाई दी। सभी ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया और हाथ हिलाकर घर के लिए रवाना किया। 


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे अभय शर्मा के अनुसार सभी प्रवासी श्रमिकों से अनुरोध है कि वह रेलवे ट्रेक के पास न चले। रेलवे द्वारा यात्री रेलसेवाओ का संचालन बंद किया गया है, लेकिन मालगाड़ियों, पार्सल स्पेशल व श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन नियमित रूप से जारी है। श्रमिक अपने गंतव्य तक जाने के लिए राज्य सरकार से सम्पर्क करें, उनकी अनुशंसा पर श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है। प्रवासियों को घर तक पहंचाने के लिये उत्तर पष्चिम रेलवे ने चलाई 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें साढे 20 हजार से अधिक प्रवासियों को गंतव्य तक पहुंचाया है


अजमेर : लॉकडाउन में ट्रेन से बिहार रवाना हुए 1105 श्रमिक और जायरीन 


https://ajmermuskan.page/article/ajamer-lokadaun-mein-tren-se-bihaar-ravaana-hue-1105-shramik-aur-jaayareen/NkypFt.html


अजमेर में टिड्डी दल की हुई एंट्री, किसानों की बढ़ी चिंता - Ajmer Muskan -


https://ajmermuskan.page/article/ajamer-mein-tiddee-dal-kee-huee-entree-kisaanon-kee-badhee-chinta/rUVwDt.html


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ