Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : मिनी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, 34 यूनिट किया रक्तदान

अजमेर। बुधवार को पर्वतेश्वर महादेव मन्दिर सेवा परियोजना द्वारा थैलासीमिया बच्चों को सम्पर्पित पहला मिनी ब्लड डोनेशन कैंप पर्वतपुरा शिव मंदिर में पूर्ण रूप से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टन्सिंग की पालना कर आयोजित किया गया। शिविर में पर्वतपुरा सेठी कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, आदर्श नगर के रक्त वीरों ने हिस्सा लिया। पर्वतेश्वर सेवा परियोजना द्वारा रक्त वीरों का  उत्साहवर्दन किया गया। शिविर संयोजक तखतसिंह दांता  एंव दशरथ सिंह तंवर ( गोपाल फ्लेसो)ने बताया कि इसमें 34 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया रक्तदाताओं की अधिक संख्या और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अगला कैंप जल्दी ही दोबारा मंदिर में लगाया जाएगा।


नरेंद्र सिंह रावत ने बताया की कोरोना संकट माल में ये कैंप थैलासीमिया बच्चों  के लिये  संजीवनी के सामान है। पर्वतेश्वर महादेव सेवा परियोजना के लोकेश मिश्रा ने भी सहभागियों का आभार व्यक्त किया कैम्प में भोम सिंह दांता भावेश भटनागर, दिलीप सिंह, गौरव शर्मा, धर्म सिंह रावत, लोकेश मिश्रा, नरेंद्र सिंह रावत, केदार, सुरेश उपाध्याय, पीराराम सोनी, सचिन सोनी, मदन सिंह रावत,  एवं महादेव सेवा परियोजना के  सभी युवा वर्ग ने आज के इस ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संस्था सभी का दिल से आभार व्यक्त करती है।  कैंप में JLN संभागीय रक्तकोष से डॉ.     पारीक, स्टाफ सदस्य  गंगासिंह  मयंक नागराज और अन्य स्टाफ का सहयोग रहा। सभी को साधुवाद और शुभकामनाये दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ