Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : महाराणा प्रताप जयंती मनाई

सामाजिक दूरियां बनाकर सर्वधर्म प्रतिनिधियोंने पुष्कार घाटी स्मारक पर किया नमन  


अजमेर। अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन एवं प्रथम प्रकाश संस्था के तत्वावधान में सोमवार को महान योद्धा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप के स्मारक परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सामाजिक दूरियां बनाकर सर्वधर्म प्रतिनिधियों ने महाराणा प्रताप को नमन किया गया।


कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक नितिन सिंह ने महाराण प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। मंडित दिनेश शर्मा ने महाराणा प्रताप की जीवनी से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही और महाराण प्रताप को महान योद्धा बताया। कार्यक्रम में रमेश लालवानी एवं नितिन सिंह के नेतृत्व में सबने नारे महाराण प्रताप अमर रहे, भारत माता की जय तक सूरज चांद रहेगा महाराणा प्रताप का नाम रहेगा, देश के शहीद अमर रहे आदि नारे लगाकर महाराणा प्रताप को नमन किया।


इस अवसर पर में प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू जिला होटोग्राफर्स संगठन के किशन गिरी, विशाल शर्मा, नीरज मेधवंशी, प्रियेश लालवानी, बद्धरूद्दीन कुरेशी, दिलीप सामनानी, पण्डित दिनेश शर्मा, सरदार बलबीर सिंह तथा अन्य ने एक दूसरे को सामाजिक दूरियां बनाकर महाराण प्रताप जयंती की शुभकामनाएं प्रदान की।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ