Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप ने बांटी खुशी

अजमेर। कोविड-19 के चलते राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान रक्तदान करने वालों की अलग ही महत्ता सामने आ रही है। ये लोग कोरोना योद्धाओं से बढ़कर लोगों को जीवन ही नहीं मानवीय रिश्तों की खुशियां भी बांट रहे हैं। अजमेर में जीवनदाता ग्रुप के 11 रक्तवीरों ने लाॅकडाउन के चलते स्वैच्छिक रक्तदान कर रोगियों के जीवन में मानवीय रिश्तों का सौहार्द भर दिया। ये पीड़ित इस संकटकाल में खून के लिए किसी अपने को अस्पताल तक बुलाने की स्थितियों में नहीं थे। ऐसे में जीवनदाता ग्रुप ने रक्तदान कर न सिर्फ इनकी रक्षा करी अपितु उनके चेहरे पर छाई निराशा व ललाट पर उतरी चिंता की लकीरों को मेट दिया।  


ग्रुप के संस्थापक रोहित सिंह सूर्यवंशी ने बताया नागौर और थांवला निवासी दो महिलाओं को मित्तल हाॅस्पिटल में उपचार के दौरान रक्त चढ़ाने की आवश्यकता बताई गई थी। दोनों ही महिलाओं के साथ जो परिजन थे उनकी स्थितियां रक्तदान की नहीं थी। लाॅकडाउन के चलते अन्य लोगों का भी अस्पताल पहुंचना मुश्किल जान पड़ रहा था। ऐसे में जीवनदाता ग्रुप के रक्तवीरों गौरव, नरपत सिंह, ऋतिक बंसल सहित अन्य ने रक्तदान कर उनके उपचार में सहयोग प्रदान किया। यह ग्रुप समय-समय पर सेवा के काम कर खुशियां बांटता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ