Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : क्वारेंटाइन सेंटरों पर पिलाया जा रहा है प्रतिदिन 675 व्यक्तियों को काढ़ा

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में है कारगर
     
अजमेर। कोरोना महामारी के कारण स्थापित क्वारेंटाइन सेंटरों पर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए 675 व्यक्तियों को नियमित काढ़ा पिलाया जा रहा है।
     
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. विनायक कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढने से व्यक्ति पर किसी भी बीमारी का असर कम हो जाता है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा क्वारेंटाइन सेंटरों की स्थापना की गई है। यहां पर संदिग्ध व्यक्तियों को रखा जा रहा है। इनके साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स भी ड्यूटी दे रहे हैं।
     
उन्होंने बताया कि गत दस दिनों से अजमेर शहर के क्वारेंटाइन सेंटरों पर आयुर्वेदिक औषधियोंयुक्त क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। क्वाथ के निर्माण में सहायक निदेशक डॉ. बाबूलाल कुमावत की टीम बेहतर कार्य कर रही है। तैयार क्वाथ को वितरित करने का कार्य डॉ. अनुराग मिश्रा की टीम द्वारा किया जा रहा है। इन दलों द्वारा प्रातः एवं सायं लगभग 600 व्यक्तियाें एवं 75 कोरोना वॉरियर्स को क्वाथ वितरित किया जा रहा है। इनमें कार्यरत कम्पाउण्डर अशोक पारीक दिव्यांग होते हुए भी अपने कर्तव्य पर लगातार मुस्तैद है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ