Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में चल किराना दुकानों के माध्यम से होगी आपूर्ति

अजमेर। अजमेर शहर के नए कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में फल, सब्जियां, दूध, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक किराना सामग्री का सुचारू वितरण कराने के लिए जिला प्रशासन ने चल दुकानदारों को नियुक्त किया है। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
     
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना आदर्श नगर क्षेत्र के आंशिक भाग तथा रामगंज के अजयनगर क्षेत्र में कर्फ्यू लग जाने के कारण इन क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री, दैनिक उपयोग की आवश्यक किराना सामग्री डोर-टू-डोर उपलब्ध कराने के लिए चल दुकानदारों को नियुक्त किया गया है। ये चल दुकानदार कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र के आवंटित क्षेत्र में निर्धारित दरों पर खाद्य एवं किराना सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
     
उन्होंने बताया कि अनिल कुमार (9828133112) तथा अकबर अली (9828261211) आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्र के विज्ञान नगर, अलकनंदा कोलोनी एवं सेठी कोलोनी में, परमेश्वर खींची (9929233074) रामगंज थाना क्षेत्र के अजयनगर में, राजकुमार मौर्य (9929533354) तथा सुरेश शर्मा (7737750367) रामगंज थाना क्षेत्र के अजयनगर एवं नजदीकी क्षेत्र में, रिलायंस मार्केट के दिलीप कुमार (9024139066) तथा सोनू सिंह (9024463648) रामगंज, आदर्श नगर, क्लॉक टॉवर, गंज, दरगाह तथा समस्त शहर के नगर निगम कर्फ्यू क्षेत्रों में सामग्री वितरीत करेंगे। इस दौरान वे कोरोना महामारी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करेंगे।


देवनानी ने सफाई व पुलिस कर्मियों को बांटे ‘‘परिवार किट‘‘ - Ajmer Muskan - 
https://ajmermuskan.page/article/devanaanee-ne-saphaee-va-pulis-karmiyon-ko-baante-parivaar-kit-/BvwTUP.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ