Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जन सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर एवं हरि ओम कॉलोनी विकास समिति  चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रेल्वे चिकित्सालय में मेडिकल के योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रकाश चन्द मीणा ने कहा कि संकटकाल में विपरीत परिस्थितियो में अपनी सेवाऐ देने वालो का सम्मान करने वालो का हम साधुवाद करते है। चिकित्सक डॉ. चंचल मीणा ने कहा कि हमें सम्मानित नहीं भी किया जाये परन्तु डाक्टरो एवं चिकित्सा स्टॉफ के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया जाना चाहिये। जन सेवा समिति के महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि देश में कोरोना से बचाव के अन्तर्गत लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में चिकित्सा के योद्वा अधिकारीयो द्वारा अपने परिवार की और अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो को सेवाऐ प्रदान करने में लगे हुए है।
             
चिकित्सालय एवे मेडिकल से सम्बंधित समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी लगातार सेवाऐ प्रदान कर रहे है हम सबका दायित्व है कि इनकी हौसला अफजाई अपने अपने स्तर पर करते रहें।कार्यक्रम के सह संयोजक सागर मीणा ने डा. प्रकाश मीणा का साफा पहनाकर, शॉल पहनाकर और समस्त उपस्थित स्टॉफ का माल्यार्पण कर, सेनीटाईजर प्रदान कर, मास्क प्रदान कर, साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के महासचिव नितिन सिंह, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ के सुनील टिलवानी, हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के, सचिव सागर मीणा, रमेश लालवानी, ब्रिजेश गोयल आदि ने सामाजिक दूरियां बनाकर मेडीकल के योद्धा अधिकारियों को सम्मानित किया।
                    


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ