अजमेर। हरि ओम कालोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के पदाधिकारियों ने कॉलोनी में पीने के पानी की किल्ल्त पर रोष प्रकट किया है। समिति के सचिव सागर मीणा ने बताया कि हरि ओम कॉलोनी की गली संख्या 06 के निवासी गायक ललित भगत के द्वारा अनेक बार शिकायत की गई हैं। गली संख्या एक हरि ओम कॉलोनी के निवासी सुमित तंवर द्वारा अनेक बार शिकायते की गई है। इसी प्रकार गली संख्या चार में अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि चार नम्बर गली के निवासी कृष्ण कुमार कुमावत द्वारा सम्बधित एईएन एवं जेईएन को अनेक बार समस्या से अवगत करवाया जा चुका है और मौका मुआयना भी करवाया जा चुका है इतने समय से समस्या बताने के बावजूद पीने के पानी की आपर्ति सुचारू नहीं की जा रही है।
इस अवसर पर हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, सुमित तंवर, ललित भगत, राकेश सेन, कृष्ण कुमार कुमावत, धीरज दोलिया, प्रियेश लालवानी, ब्रिजेश गोयल तथा अन्य ने जिलाधीश विश्वमोहनशर्मा एवं समस्त सम्बंधितो से पीने के पानी की आपर्ति शीध्र सही करवाने की मांग की है।
अजमेर : व्यापारिक महासंघ ने लॉकडाउन में व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने का लगाया आरोप - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/ajamer-vyaapaarik-mahaasangh-ne-lokadaun-mein-vyaapaariyon-ko-anaavashyak-pareshaan-karane-ka-lagaay/xQoRc5.html
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ