Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : हंदवाड़ा कश्मीर के पांच शहीदो को सर्वधर्म प्रार्थना से श्रद्धांजलि की अर्पित

अजमेर। रविवार को काश्मीर के हंदवाड़ा में आतन्कवादियों से देश की रक्षा करते हुए एवं लोहा लेते हुए शहीद हुए 21 राष्ट्रीय रायफल के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लान्स नायक दिनेश और पुलिस के काजी हुतात्मा के शहीद होने पर एवं रमजान के पवित्र माह में कोरोना वायरस के समापन के लिए ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कॉलोनी चन्द्रवरदाई नगर क्षेत्र में विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियो ने सर्वधर्म प्रार्थना के माध्यम से शहीदो को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और विश्व से कोरोना के समापन की अरदास, प्राथ्रना एवं दुआ की।


इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने सबसे अपने अपने धर्म के अनुसार सामाजिक दूरियां बनाकर प्रार्थना करवाई और कहा कि कोई भी धर्म हमको किसी अन्य से नफरत नहीं सिखात है और कोई भी धर्म किसी अन्य जीव का दिल दुखाने की भी सीख नहीं देता है।। हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, ब्रिजेश गोयल, राजू भडाणा, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के महासचिव नितिन सिंह, नीरज मेधवंशी, जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष सरदार मनप्रीत सिंह दुआ, फखरूद्वीन शाह, सिराज मौहम्मद, फादर हीरालाल मैसी ने अपने निवास से, ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्धरूद्दीन कुरैश, कबीर बाजार के राजीव जैन निराला ने हन्दवाडा के शहीदों को नमन किया।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ