अजमेर। कोरोना महामारी से संघर्ष में जुटे अजमेर जिले के लिए बुधवार का दिन राहतभरा रहा। आज 5 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव से नेगेटिव आई। इन सभी को क्वारेंटाइन सेंटर पर भेजा गया है।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा लगातार उपचार और आईसोलेशन वार्डाें में विशेष ध्यान रखे जाने से रिकवरी की दर लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 5 मरीजों को नेगेटिव घोषित होने के बाद क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया। अब तक अजमेर जिले के 108 कोरोना पोजीटिव मरीज अब नेगेटिव हो गए है।
कोरोना महामारी : पैदल चलने वाले श्रमिकों के लिए शेल्टर होम में होगी व्यवस्थाएं - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/korona-mahaamaaree-paidal-chalane-vaale-shramikon-ke-lie-sheltar-hom-mein-hogee-vyavasthaen/N-3_eW.html
Google News Ajmer Muskan
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
0 टिप्पणियाँ