जोधपुर। पूज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत, संत नामदेव ट्रस्ट, सिन्धु सेवा केन्द्र द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी हासाराम राधिका होतचंदानी व लक्ष्मणदास किशनीबाई कलवानी की स्मृति मे शहर के विभिन्न स्वर्ग आश्रमों में रखी हुई अज्ञात अस्थियों का विसर्जन लॉक डाउन खुलने के बाद, जून में किया जाएगा। सचिव महेश खेतानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी व हेमन्त कलवानी के सहयोग से चौथी बार अज्ञात अस्थियों का विसर्जन पुष्कर किया जाएगा।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ