Ticker

6/recent/ticker-posts

आगंतुक करें हैल्थ प्रोटोकॉल का पालन

अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि जिले में आने वाले समस्त प्रवासी आगंतुकों को निर्धारित हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने आमजन से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की है।


जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव से ही अपने साथ साथ अपने परिजनों को भी कोरोना मुक्त रखा जा सकता है। राजस्थान के बाहर से जिले में आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश से पहले ई-मित्र मोबाइल एप अथवा www.emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपनी यात्रा के साधन हवाई, रेल, सड़क मार्ग तथा पहुंचने की तिथि, समय, होम या संस्थागत क्वारेंटाइन विकल्प एवं स्थान संबंधी सूचना देनी होगी। जिससे उन्हें जरूरत होने पर तत्काल चिकित्सकीय सहायता दी जा सके। विदेश से आने वालों को पहले 7 दिन तक भुगतान आधारित संस्थागत क्वारेंटाइन में रहना होगा। इसके पश्चात अगले 7 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य है। अन्य राज्यों से आने वाले आगुन्तकों को घर पर सुविधा होने पर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन अन्यथा संस्थागत क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य है।


उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से 7 दिन से कम समय के लिए राजस्थान में आने वालो के लिए आगमन से 2 दिन पहले करवाए गए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने पर होम क्वारेंटाइन जरूरी नहीं होगा। साथ ही वापसी यात्रा के लिए भी अनुमति रहेगी। राजस्थान में आने से पहले टेस्ट नहीं करवाने वालो को तत्काल टेस्ट कराना होगा। ऎसे व्यक्तियों को रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर क्वारेंटाइन आवश्यक नहीं होगा। वे अपना कार्य पूर्ण कर वापस लौट सकेंगे। होम क्वारेंटाइन निर्देशों का उल्लंघन करने वालो को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाएगा एवं कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। राजस्थान से बाहर के लिए हैल्पलाइन नम्बर 18001806128 तथा राज्य के लिए 181 है। जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से 0145-2628932, वॉर रूम 0145-2427095 तथा अजमेर जिला मेडिकल हैल्पलाईन 0145-2631111 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ