Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष योग्यजनों के विद्यालयों एवं पुर्नवास गृहों में होगा हाईपोक्लोराइड का छिड़काव

अजमेर। विशेष योग्यजनों के क्षेत्रों में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के विद्यालयों एवं पुर्नवास गृहों में हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा।


जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि  कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के अंतर्गत विशेष योग्यजनों के लिए जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा संचालित आवासीय तथा गैर आवासीय विद्यालयों एवं मानसिक विमंदित पुर्नवास गृहों में हाईपोक्लोराइड का छिडकाव करवाया जाएगा। संक्रमण के प्रति विशेष योग्यजन अति संवेदनशील होते हैं। इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है। इस कारण इनमें संक्रमण की आशंका अधिक होती है। इसलिए विशेष योग्यजनों के लिए संचालित इन गतिविधियों के भवनों में समय-समय पर हाईपाक्लोराइड का छिड़काव सुनिश्चित करने  के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ