Ticker

6/recent/ticker-posts

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सिन्धी भाषा दिवस मनाया

जोधपुर। सिन्धी कल्चरल सोसायटी जोधपुर की तरफ से आज सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर गूगल एप्लीकेशन के वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सोशल डिस्टेंसींग  का पूरा ध्यान रखते हुए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका विषय था "सिंधी बोली सिंधी भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किस प्रकार से और क्या कार्य किए जाए " इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अशोक कृपलानी ने की । तथा संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी ने किया। 


इस कोरोना वायरस की त्रासदी के दौर में जब लॉकडाउन की स्थिति में हम सिंधी भाषा को किस प्रकार से बढ़ावा दें इस पर तमाम सदस्यों ने अपने विचार रखे। तत्पश्चात दिनचर्या के कार्यों से निवृत्त होकर हमारे घर के सदस्यों को सिंधी बोली, सिंधी भाषा और सिंधी लिपि की विस्तृत जानकारी देते हुए सिंधियत से संबंधित जानकारी अपने परिवार के बीच साझा करें और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, दूरभाष के जरिए हम अपने मित्रों रखते हैं वे नाटकों के विभिन्न संवादों को अभिनय के से अपन बातों का ध्यान रखते हुए हम जितना कुछ संभव हो सके  सिंधी भाषा संस्कृति का विकास तो होगा ही अखंड भारत का सपना भी साकार होगा ।  


भारतीय संस्कृति विभिन्न भाषाओं एवं संस्कृतियों के आपसी समन्वय का एक अहम हिस्सा है । इस मौके पर सिंधी कल्चरल सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मुंबई से विर्मल हेमनानी, महेश संतानी, भानु देवनानी, आरती मंगलानी, पूनम पंजवानी, जाग्रति आसनानी, रश्मि देवनानी, रितिका मनमानी, बेंगलुरु से राजेन्द्र खिलरानी, सचिव विजय भक्तानी, लेखक गोविंद करमचंदानी , जेठानंद लालवानी, हिमांशु,नरेश भेरवानी, सहित लगभग 20 सदस्य  सिंधी भाषा के चाहने वाले एकत्रित हुए और सब ने यह शपथ ली कि हम सिंधी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से सतत प्रयास करते रहेंगे । और अंत में सभी ने एक सुर में "आंधीअ में ज्योत  जगायण वारा सिंधी"  गीत गाकर कार्यक्रम को समाप्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ