अजमेर। सोलर का इस्तेमाल करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के बिल सोलर मीटर की रीडिंग के अनुसार समायोजित करके संशोधित बिल जारी किये जाएंगे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे में सुरक्षा की दृष्टि सें लागू लॉकडाउन की स्थिति में अप्रेल माह में मीटर रीडिंग उपलब्ध नहीं होने वाले विद्युत होने वाले औसत आधार पर विद्युत बिल जारी किए गए हैं। उपभोक्ताओं द्वारा मीटर रीडिंग की फोटो निगम के कॉल सेंटर अथवा संबंधित अधिकारी वाट्सएप द्वारा उपलब्ध करवाये जाने पर संशोधित बिल भी जारी किए जा रहे हैं। नेट मीटरिंग उपभोक्ता भी अपने सोलर निर्यात यूनिट बिलों में समायोजित करवा सकते हैं। इसके लिए सोलर मीटर एवं नेट मीटर की आयात एवं निर्यात की रीडिंग फॉटो अंको के साथ निगम कॉल सेंटर अथवा संबंधित अधिकारी को वाट्सएप पर भेजकर सोलर निर्यात यूनिट समायोजित करवाकर संशोधित बिल प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ