Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी संगीत समिति ने मनाया सिंधी भाषा दिवस

अजमेर । सिन्धी संगीत समिति के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये लॉक डाउन के अन्तर्गत शुक्रवार को सिन्धी भाष को संविधान में 10 अप्रैल 1967 को मान्यता मिलने के दिवस सिन्धयत दिवस को अपने अपने परिवार में ही वरिष्ठ नागरिको द्वारा मिलकर मनाया गया और सिन्धी बोली व भाषा के विकास की प्रार्थना की गई।


सिन्धी संगीत समिति के संरक्षक रमेश लख्यानी ने अपने परिवार के बच्चो को सिन्धी सिखाई एवं सिन्धी में ही बातचीत करने के लिए प्रेरित किया।गोविन्दराम खटवानी ने अपने निवास संत कंवरराम कॉलोनी में सिन्धी भाषा में ही बातचीत करने का संदेश दिया। समिति के अध्यक्ष वयोवृद्व वरिष्ठ नागरिक धनश्याम भूरानी द्वारा अपने परिवार के साथ उनके निवास कृष्णा कॉलोनी ब्यावर रोड पर, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी द्वारा वैशाली नगर में सिन्धी भाषा दिवस मनाया, महासचिव धनश्याम गुवालानी के द्वारा परिवार सहित भगवान गंज मे। सिन्धी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि समिति के मदाधिकारियों प्रकाश रामचन्दानी, मनोहर मोटवानी, भगवान वरलानी, तरूण लालवानी,भगवान हरवानी,आत्म प्रकाश उदासी, भरत हेमनानी, नरेश रावलानी, अशोक मंगलानी, मनोज झामनानी, अशोक पारवानी आदि ने अपने अपने निवास से सिन्धयत दिवस की शुभकानाऐ प्रेषित की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ