Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी संगीत समिति के रमेश चेलानी ने जन्मदिन पर धर धर पहुचाई रसद सामग्री

अजमेर। सिन्धी संगीत समिति के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये लॉक डाउन के अन्तर्गत किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरत मन्द को भूखा नही सोना पडे इसके लिए सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी के नेतृत्व में समिति की ओर से निरन्तर निःशुल्क रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं।रविवार को सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी के जन्म दिवस पर माकड़वाली रोड रामदेव नगर, युआई टी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रो में 400 पैकेट भोजन के वितरित किये गये और 51 परिवारो को रसद सामगी्र चावल, आटा, तेल, दाल आदि प्रदान करके जन्मदिन साधारण तरीके से मनाया। 


सिन्धी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी संगीत समिति के समस्त पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र के कम से कम दो जरुरातमन्दों की रविवार को सहायता रमेश चेलानी के जन्मदिन पर करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई। प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि समिति के सरकारी पदाधिकारियों को प्रधान मंत्री राहत कोष में एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी सहयोग करने के निर्देश दिये गये। राज्य कर्मचारियो ने तीन दिन के वेतन के बराबर और केन्द्रीय कर्मचारियो ने एक दिन के वेतन के बराबर सहायता प्रदान की अन्य पदाधिकारियो द्वारा लॉक डाउन में निरन्तर रसद सामग्री प्रदान करने की सेवाऐ प्रदान की जा रही है।


समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, भरत हेमनानी, रमेश लालवानी, राजेश झूरानी, किशोर विधानी, तरूण लालवानी, प्रकाश रामचन्दानी, धनश्याम गुवालानी, मनोहर मोटवानी, रमेश लखानी, भगवान हरवानी, अशोक पारवानी,भगवान वरलानी, काजल जेठवानी, प्रकाश मंशानी आदि से जरूरत मंद द्वारा मोबाईल पर सम्पर्क करके रसद सामग्री प्राप्त कर सकते है।
रमेश चेलानी 9928089999 
तरूण लालवानी 9887123395 
धनश्याम गुवालानी 9950788900


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ