Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी संगीत समिति के द्वारा जरूरतमंदों को पहुँचाई जा रही रसद सामग्री

अजमेर। सिन्धी संगीत समिति के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये लॉकडाउन के अन्तर्गत किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमन्द को भूखा नही सोना पड़े इसके लिए सिन्धी संगीत समिति के मुख्य संरक्षक वासुदेव देवनानी एवं संरक्षक मनोहर मोटवानी के निर्देशन में कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी और तरूण लालवानी के नेतृत्व में समिति की ओर से निरन्तर निःशुल्क रसद सामग्री एवं खाने के पैकेटो का वितरण किया जा रहा हैं।


शनिवार को सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी एवं तरूण लालवानी द्वारा खने के पैकेट भोजन के वितरित किये गये और विभिन्न क्षेत्रो के परिवारो को रसद सामग्री चावल, आटा, तेल, दाल आदि प्रदान किये गये। 


सिन्धी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी संगीत समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के जरूरतमन्दो की सहायता की जा रही है।


समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, तरूण लालवानी, प्रकाश रामचन्दानी, धनश्याम गुवालानी, रमेश लखानी, भगवान हरवानी, अशोक पारवानी आदि से मोबाईल पर सम्पर्क करके रसद सामग्री प्राप्त कर सकते है। मनोहर मोटवानी 9829070647 रमेश चेलानी 9928089999 तरूण लालवानी 9887123395 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ