Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज अपने घरों में ही मनाएगा चांद उत्सव

अजमेर। सिन्धी संगीत समिति के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये लॉकडाउन के अन्तर्गत शुक्रवार को चांद उत्सव के अवसर पर अपने अपने निवास स्थान पर झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके कोरोना वायरस से शीघ्र मुक्ति के लिए प्रार्थना की जायेगी। सिन्धी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी संगीत समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने निवास पर झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की जायेगी।


संरक्षक गोविन्दराम खटवानी, समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, तरूण लालवानी, प्रकाश रामचन्दानी, आत्म प्रकाश उदासी, धनश्याम गुवालानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, भरत हेमनानी, रमेश लख्यानी, लेखराज ठकुर, भगवान हरवानी, राम खूबचन्दानी, अशोक पारवानी, सिन्धी संगीत लेडिज क्लब की काजल जेठवानी, लत्ता राजवानी, कुसुम मोटवानी, कुन्ती टोरानी, हेमा भूरानी, दीपा वाधवानी तथा अन्य द्वारा अपने अपने निवास पर परिवार के साथ दीपदान चांद उत्सव मनाया जायेगा।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ