Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी कल्चरल सोसायटी जोधपुर की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मनाया जाएगा सिन्धी भाषा दिवस

जोधपुर। सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर की ओर से 10 अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाएगा । कोरोना वायरस के रहते लॉकडाउन के माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी जरूरी है इसी को मद्देनजर सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कृपलानी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तथा मोबाइल के माध्यम से शुक्रवार 10 अप्रैल को शाम 6 बजे सिंधी भाषा दिवस मनाया जाएगा । कृपलानी ने जानकारी दी कि 10 अप्रैल 1967 को सिंधी भाषा को मान्यता प्रदान की गई थी। इसी को मद्देनजर अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रकार के आयोजन प्रतिवर्ष होते हैं ।  


उन्होंने बताया कि इस मौके पर संस्था के संस्थापक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी सब से रूबरू होंगे, साथ ही सुशील मंगलानी, विजय भक्तानी, मुंबई से पूर्व अध्यक्ष विर्मल हेमनानी, पूर्व अध्यक्ष महेश संतानी, रीतिका मनवानी, जेठानन्द लालवानी, भारती धन्वानी, यशपाल वास्वानी, बंगलोर मे विराजमान राजेन्द्र खिल्रानी, जयपुर से सिन्धी अकादमी के पुर्व अध्यक्ष भगवान अटलानी, दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार हीरौ ठक्कुर, अहमदाबाद से सिन्धी अकादमी के उपाध्यक्ष जेठानंद लालवानी  सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ता एवं रंगकर्मी इस आयोजन में सक्रियता से भाग लेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ