Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी भाषा अत्यन्त ही मधुर भाषा है जो विश्व विख्यात है : शान्ता भिरयानी

सिन्धू ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारियो द्वारा अपने निवास पर मनाया सिंधियत दिवस अजमेर। सिन्धी भाषा की मान्यता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को सिंधु ज्योति सेवा समिति की शिक्षाविद प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर निवासी हिल टॉप कॉलोनी अजयनगर शान्ता भिरयानी ने अपने निवास स्थान से संदेश देते हुए बताया है कि सिन्धी भाषा अत्यन्त ही मधुर भाषा है जो विश्व विख्यात हैं। 


सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष एवं देश विदेश में विख्यात भगत कलाकार मंधाराम ने अपने निवास सुखाडिया नगर में परिवार सहित सिन्धयत दिवस पर दीप प्रज्जवलित कर सिन्धियत दिवस मनाया। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया सिन्धी भाषा को 10 अप्रेल 1967 को भारतीय संविधान की आठवी अनुसूचि में मायता प्रदान की गई थी जो कि सिन्धी सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतीक है। 


समिति के पदाधिकारियो कलाकार राम खूबचन्दानी, राजू जोधानी, उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, राजकुमार सतवानी, जयकिशन वतवानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी,श्रीमती रश्मिी महेश हिन्गोरानी, किशोर मंगलानी, दिलीप बिनयानी, सोनी भागवानी, पूनम लालवानी सहित अन्य ने भी अपने अपने निवास पर सिन्धियत दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर सिन्धी भाषा के विकास की प्रार्थना की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ