Ticker

6/recent/ticker-posts

शीघ्र खराब होने वाले भोजन के पैकेट नहीं करें वितरित : जिला कलेक्टर

अजमेर। लॉकडाउन के दौरान वितरित किए जा रहे पके हुए भोजन के फूड पैकेट का भोजन शीघ्र खराब होने वाला नहीं हो।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने भामाशाहों से अपील की हैं कि लॉकडाउन के दौरान जिले में असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों को राशन सामग्री क साथ ही पका हुआ भोजन भी वितरित किया जा रहा है। गर्मी के मौसम को देखते हुए पके हुए भोजन के फूड पैकेट को तैयार करवाने एवं वितरण में अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि पका हुआ भोजन इस प्रकार का हो कि गर्मी की स्थिति में भी कम से कम दो दिन (जिस दिन दिया जावे तथा उसके अगले दिन) तक खराब न हो और फूड पॉइजनिंग का कारण न बने। जिले में इस कार्य में सहयोग दे रहे दानदाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से इस संबंध में अपील की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ