प्रभारी सचिव देथा से हुई वार्ता, शहर से बाहर शिफ्ट करने का दिया आश्वासन
अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा के साथ वार्ता की तथा शहर के आबादी क्षेत्र में स्थित शेल्टर होम व क्वारेंटाइन सेंटर को शहरी सीमा से बाहर शिफ्ट कराने का आग्रह किया। देवनानी ने देथा को बताया कि शहर के बाहर स्थित कायड़ विश्रामस्थली, एमडीएस यूनिवर्सिटी, संस्कृति स्कूल, लाॅ काॅलेज, आर्यन काॅलेज, डीपीएस स्कूल सहित कई एसे संस्थान है जिनके भवन व परिसर काफी बड़े है जहां पर संदिग्ध खानाबदोशों को रखा जा सकता है। प्रभारी सचिव देथा ने उन्हें इस सम्बंध में शीघ्र ही कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।
देवनानी ने देथा को बताया कि आबादी क्षेत्र में टांक शिक्षा निकेतन, सम्राट स्कूल, शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल, ख्वाजा माॅडल स्कूल आदि में बनाए गये सेंटर पर निगरानी व चैकसी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से यहां पर क्वारंटीन किये गये व्यक्ति बाहर निकल रहे है जिससे आबादी क्षेत्र में संक्रमण का खतरा रहता है इसलिए इन्हें यहां से हटाकर आबादी क्षेत्र से बाहर स्थित स्थानों पर शिफ्ट किया जाना बहुत जरूरी है। इस सम्बंध में देथा ने सभी सेंटरों पर होमगार्ड कार्मिकों व सुरक्षा कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर क्वारेंटाइन सेंटर की निगरानी व्यवस्था पुख्ता कराने का आश्वासन दिया।
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में दूध व भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था करे बहाल
देवनानी ने प्रभारी सचिव देथा व जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा से बात कर शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में दूध व भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था बहाल कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि आज प्रशासन द्वारा कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में दूध सप्लाई तक पर रोक लगा दी गई। इसके अतिरिक्त अक्षयपात्र व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के पैकेट भी वितरित नहीं करने दिये। देवनानी ने क्षेत्र में आवश्यक सामग्री के वितरण हेतु जनप्रतिनिधियों को अनुमति देने का आग्रह किया।
पड़ाव स्थित दुकान में आग से व्यापारी आंशकित- खाद्य सामग्री शिफ्ट करने की दे अनुमति
देवनानी ने बताया कि पड़ाव क्षेत्र में एक ड्रायफ्रूट की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे जहां पर अन्य दुकानदारों ने उनसे आग्रह किया कि क्षेत्र में लम्बे समय से कफ्र्यू लागू होने से उन्हें भी उनकी दुकानों की बिजलीं आदि की व्यवस्था जांचनी है ताकि क्षेत्र में आगजनी की कोई अन्य घटना ना हो। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में स्थित विभिन्न होलसेल की दुकानों व प्रोविजन स्टोर में रखी खाद्य सामग्री के खराब होने आशंका भी जताई। देवनानी ने प्रभारी सचिव देथा से कहा कि क्षेत्र की दुकानों में रखी खाद्य सामग्री को शिफ्ट करने तथा दुकानों की सुरक्षा जांचने के लिए प्रशासन को निर्धारित अवधि की छूट प्रदान करनी चाहिए।
गर्मी की दस्तक के साथ बढ़ी पेयजल किल्लत
विधायक देवनानी ने प्रभारी सचिव देथा को बताया कि अजमेर शहर में गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल की किल्लत बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में फायसागर रोड, रामनगर, वेशालीनगर, पंचशील आदि क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है जबकि पेराफैरी क्षेत्र के गांवों में तो पेयजल आपूर्ति का हाल ओर ज्यादा खराब है। देवनानी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने बार-बार हाथ धोने व घर की सफाई रखने के निर्देश जारी किये है एसे में पानी की कमी के कारण क्षेत्रवासियों को बहुत परेशानी हो रही है।
एपीएल कार्डधारियों को दिया जाए राशन
देवनानी ने प्रभारी सचिव देथा से जरूरतमंद व गरीब वर्ग के एपीएल कार्डधारी व्यक्तियों को भी गेहूं व राशन सामग्री उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि सरकार व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए एपीएल श्रेणी के गरीब लोगों की मदद करे।
0 टिप्पणियाँ