Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहपुरा में बांधे मूक पक्षियों के लिए परिंडे, अभियान चलेगा

शाहपुरा(मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा कस्बे में संचालित जीव दया सेवा समिति ने अपनी स्थापना के 12 वें वर्ष में सोमवार को सादे समारोह में मूक पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का कार्य किया हैं।समिति इसे अब अभियान के रूप् में संचालित करेगी। कोरोना संक्रमण को लेकर लोक डाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मूक पक्षियों के लिए यह सेवा प्रांरभ की गई हैं। आज पहले दिन फुलियागेट पर 11 परिंडे बांध कर इसका शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जीव दया सेवा समिति के अध्यक्ष अत्तू खां कायमखानी के अलावा पप्पु खा कायमखानी, सदीक खा कायमखानी, संजय खा कायमखानी, फिरोज खा कायमखानी, इमरान सिलावट, फारुख खा कायमखानी मौजूद रहे।


जीव दया सेवा समिति के अध्यक्ष अत्तू खां कायमखानी ने बताया कि शाहपुरा में पिछले 12 वर्षो से प्रति वर्ष मूक पक्षियों की सेवा की जाती है। इस बार लोक डाउन में मूक पक्षियों की सेवा का पुनित अवसर सभी लोगों को उठाना चाहिए तथा अधिकाधिक लोगों को अपने घरों के बाहर व पेड़ों पर परिंडे लगाकर सेवा का लाभ लेना चाहिए।


आज सादे समारोह में अभियान की शुरूआत के मौके पर कहा गया कि परिंडे में एक मुठी अनाज व एक लोटा पानी डालना सनातन संस्कृति की पालना करना है कोई किसी पर अहसान थोड़े कर रहा है। मूक पक्षी भी धरती के प्राणी है प्राणी मात्र की सेवा करनी चाहिए। बेजुबान पक्षियों की सेवा करना हम सबका फर्ज हैं। कायमखानी ने बताया कि इसे अभियान के रूप् में चलाया जायेगा और शहर में जरूरत के हिसाब से परिंडे बांधे जायेगा इच्छुक व्यक्ति उनसे संपर्क कर अपने घरों के लिए परिंडे प्राप्त भी कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ