Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहपुरा में अक्षय तृतीया महोत्सव मनाया, सजाई बद्रीविशाल की झांकी

चारभुजानाथ मंदिर में कपाट खुलेे हुई महाआरती


शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा के चारभुजा मंदिर में रविवार को अक्षय तृतीय महोत्सव केवल पुजारियों द्वारा मनाया गया। दिन में 12 बजे मंदिर के कपाट खोले गये और भगवान की महाआरती उतारी गई।


पुजारी गोपाल पाराशर ने बताया कि आज के दिन अक्षय तृतीया पर भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलते है और विष्णु हरी की आरती उतारी जाती है। इसी परम्परा के अनुसार हर वर्ष की भांती मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा, वैदिक अनुष्ठान हुए। लॉकडाउन के दौरान केवल पुजारियों ने इसमें भाग लिया तथा किसी भी भक्त को प्रवेश नहीं दिया गया। आज दिन में ठीक 12 बजे मंदिर के कपाट खोले गये और कपाट खुलते ही मंदिर के गर्भगृह में सजाई गई भगवान बद्री विशाल की झांकी के दर्शन हुए और पुजारी ने भगवान की महाआरती उतारी। पश्चात ठाकुरजी के गिली चने की दाल व मिश्री का भोग लगाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ