Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहपुरा चिकित्सालय में लगी दो सैनिटाइजर मशीनें

आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनों का शुभारंभ
दो भामाशाहों ने भेंट की है मशीने


हर रोगी व आने वाले को मशीन से गुजरना होगा


शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय में अब कोई भी रोगी अथवा उसका परिजन बिना सेनिटीज़नेश के प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए सोमवार से दो आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनों का शुभारंभ किया गया है। दोनो सैनिटाइजर मशीन सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी शंकरलाल जोशी व पूर्व प्रधानाचार्य बंकटसिंह शक्तावत ने चिकित्सालय को भेंट की है।


सेटेलाइट चिकित्सालय में सैनिटाइजर मशीनों के प्रांरभ होने से अब यहां आने वाले मरीजों, उनके परिजनों व आउटडोर में पहुंचने वालों को पहले इस मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा ताकि वो सैनिटाइज हो सके इससे यहां सक्रमण को रोकने में सहयोग मिलेगा। 


आज शुभारंभ मौके पर दोनो भामाशाहों के अलावा चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अशोक जैन, अन्य चिकितसा अधिकारीगण, नर्सिंग अधीक्षक व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे। 


सेटेलाइट चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक जैन के अनुसार फूल आॅटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन जिसमें सेंसर लगे होंगे। मशीन में अंदर घुसने के साथ वह चालू होगी और पूरी बॉडी सैनेटाइज होने के साथ व्यक्ति बाहर निकलेगा तो मशीन बंद हो जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने व पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए शाहपुरा के दो भामाशाहों ने यह नेक काम करते हुए  यह मशीन चिकित्सालय में लगाने का निर्णय लिया। दोनो मशीने आज से प्रांरभ कर दी है। 


चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी को इस मशीन से गुजरना होगा। चिकित्सालय समय तक मशीन चालू रहेगी। यह मशीन अंदर आने वाले हर व्यक्ति को ऑटोमेटिक सैनिटाइज करेगी। साथ ही आने वाले हर व्यक्ति को इस मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ