Ticker

6/recent/ticker-posts

शादी की सालगिरह पर भी ड्यूटी पर तैनात है कोरोना योद्धा

डॉ. अनुराग मिश्रा दे रहे हैं क्वारेंटाईन सेंटरो पर ड्यूटी
अजमेर। कोरोना संक्रमण के काल मेें प्रत्येक व्यक्ति अपनी ड्यूटी को रिश्तों से उपर रखकर कार्य कर रहा है। सचे अर्थों मेें इन कोरोना योद्धाओं के सामने कोरोना को हारना ही पड़ेगा।
     
राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. अनुराग मिश्रा की सोमवार को शादी की 19 वीं सालगिरह थी। इस पूरे दिन वे 8 विभिन्न क्वारेंटाईन सेंटरों पर विभाग द्वारा सौंपे गए दायित्वों को अंजाम देते रहे। इस दौरान उन्हें तनिक भी एहसास नहीं हुआ कि रिस्तों और ड्यूटी में से किसे अधिक प्राथमिकता दी जाए। डॉ. मिश्रा से इनके उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि शादी की वर्षगांठ प्रतिवर्ष आएगी रिश्तों से कर्तव्य पहले हैं। दिल को यह तसली है कि ईश्वर हमें समाज के लिए काम करने का मौका दे रहा है। इनके पिता डॉ. गजानंद मिश्रा को वे अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं जो इन्हें इस संकट से पहले निपटने के लिए प्रेरित करते हैं। इनकी पत्नी डॉ. मोनिका मिश्रा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में हिन्दी की सहायक प्रोफेसर है। श्रीमती मिश्रा इन्हें मरीजों की अधिकतम सेवा करने के लिए कहती है। यह अवसर ईश्वर ने सेवा करने के लिए दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ