Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा भारती व हरीशेवा उदासीन आश्रम द्वारा वंचित वर्ग को कच्ची खाद्य सामग्री का वितरण

भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। केन्द्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक कोरोना महामारी को देखते हुए लाॅकडाउन किया गया है। इन दिनों में विभिन्न समाचार पत्रो तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम द्वारा भीलवाड़ा शहर के वंचित वर्ग के जो समाचार प्राप्त हो रहे है, वे अत्यंत चिंताजनक है। शहर के वंचित वर्ग को भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर के वंचित वर्ग हेतु सूखी भोजन सामग्री के पैकेट बना कर वितरित करने का निश्चय किया है। 


यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चित्तौड़ प्रांत सेवा प्रमुख रविन्द्र जाजू ने बताया कि शहर की परिस्थितियों का अध्ययन करने के पश्चात् प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा हंसगंगा हरीशेवा चेरिटेबल ट्रस्ट शहर में वंचित वर्ग तक सूखी भोजन सामग्री के पैकेट पहुंचाएगा। इसमें आटा, नमक, शक्कर, मिर्ची, अचार तथा चावल शामिल होंगे। इस बैठक में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने दोहराया कि प्रशासन एवं विभिन्न संस्थायें इस संकट की घड़ी में युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है, जो सराहनीय है एवं शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इस हेतु वंचित वर्ग में सामग्री का वितरण किया जा रहा है। संघ के रविन्द्र जाजू ने बताया कि लाॅक डाउन से पूर्व भी शहर में लगभग 2200 पैकेट सूखी भोजन सामग्री का वितरण किया गया था। अब आवश्यकता होने पर 2200 पैकेट सूखी भोजन सामग्री के पैकेट का वितरण पुनः किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ