Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा भारती व हरीशेवा संस्थान द्वारा 500 पैकेट मिल्क पाउडर कच्ची बस्ती में वितरित

भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। सेवा भारती एवं हरीशेवा धर्मशाला, हंसगंगा हरीशेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब बस्तियों में निवासरत परिवार के बच्चो के लिए 200 ग्राम के 500 पैकेट मिल्क पाउडर के वितरित किए गए। हरी शेवा उदासीन आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि कच्ची बस्ती में निवासरत परिवार में जहाॅ वर्तमान परिस्थितियों में एक समय दूध आता है, दूसरे वक्त उनके पास छोटे बच्चो के लिए दूध की उपलब्धता नहीं होती है, इस समस्या को देखते हुए मिल्क पाउडर के यह पैकेट वितरित कराए जा रहे है। 


इस सेवा प्रकल्प में संत मयाराम संत राजाराम संत गोविन्दराम सेवा भारती समिति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भीलवाड़ा महानगर के संघ चालक चाँदमल सोमानी, चित्तौड़ प्रांत सह सेवा प्रमुख रविन्द्र जाजू, हेमन्त वच्छानी, मनीष बहेड़िया, मुरलीधर कोली, कन्हैयालाल मोरयानी, अमित खत्री, राकेश असावा, हेमनदास भोजवानी व अन्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ