Ticker

6/recent/ticker-posts

सतगुरु बाबा शेवाराम साहब की 36वीं पुण्यतिथि 14 को


लॉक डाउन के कारण सभी श्रद्धालु घरों में रहकर सेवा सुमिरन करेंगे


ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को 2000 सैनिटाइजर व 4000 मास्क वितरित किए जाएंगे


कच्ची बस्ती में होगा हलवा प्रसाद वितरण


भीलवाड़ा(मूलचंद पेसवानी)। हरि शेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरु बाबा शेवाराम साहब जी की 36वीं पुण्यतिथि 14 अप्रैल मंगलवार को मनाई जाएगी। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि लॉक डाउन के चलते आश्रम में कोई श्रद्धालु नहीं  आएगा एवं सभी देश प्रदेश के भक्त  अपने अपने घरों में ही सेवा सुमिरन करेंगे। इस अवसर पर आश्रम में विशेष स्तुति भजन कीर्तन होंगे। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते वरसी उत्सव सादगी एवं अल्प रूप में मनाया जा रही है। इस अवसर पर हरी सेवा धर्मशाला एवं सेवा भारती द्वारा कोरोना महामारी में चौराहों एवं  चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को  4000 मास्क एवं 2000 सैनिटाइजर बोतल का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कच्ची बस्तियों में हलवा प्रसाद का वितरण होगा। संत मयाराम संत राजाराम संत गोविंद राम एवं आश्रम के पंडितों द्वारा विधि विधान से बाबा जी की पुण्यतिथि पर भजन कीर्तन स्तुति ध्यान  होगा। श्री श्रीचंद्र चालीसा का पाठ, श्री मात्रा साहब वाणी का पाठ आरती होकर कोरोना महामारी से जल्द मुक्ति व विश्व कल्याण की प्रार्थना की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ