Ticker

6/recent/ticker-posts

संत निरंकारी मंडल ब्रांच अजमेर के सेवादारों द्वारा राशन सामग्री वितरित

अजमेर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच अजमेर के सेवादारों की ओर से निरंकारी सदगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज के आदेशानुसार लाॅकडाउन में कोरोना प्रभावित जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी के तहत  शनिवार को अलग-अलग इलाकों और अासपास की बस्तियों में रह रहे अत्यंत गरीब और असहाय लोगों को संत निरंकारी मंडल ब्रांच अजमेर के सेवादारों, वार्ड 2 के मनोज बैरवा व पूर्व पार्षद कमल बैरवा, वार्ड 57 के दीपेंद्र लालवानी ने लगभग 50 पैकेट रसद सामग्री व 300 खानें के पैकेट विटीरित किये। सेवादारों द्वारा कोरोना वालंटियर्स व  कर्मचारियों के लिए मास्क, व ग्रीन टी का वितरण किया जा रहा है, सेवादारों द्वारा लगभग 1000 मास्क बनवाकर वितरण किये गए हैं।


ब्रांच अजमेर के जोनल इंचार्ज महात्मा निरंकारी संत धमन दास ने बताया संत निरंकारी मंडल के सेवादारों व संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों की सहायता से गरीब परिवार के लोगो की सेवा के लिए तैयार भोजन के पैकेट व राशन सामग्री पांच किलो आटा, दाल, चावल नमक तेल, साबुन व मसालों का वितरण किया जा रहा हैं। सेवादल की बहनों द्वारा भोजन पकाकर तैयार किया जा रहा हैं वो भी मानव सेवा के लिए अपना यथासंभव योगदान दे रही हैं। सेवादारों द्वारा वितरण के लिए मास्क तैयार किये जा रहे हैं।


संत धमन दास ने बताया कि मिशन के सेवादार मानव सेवा के लिये हमेशा तैयार हैं।  आवश्यकता पड़ने पर सेवादार रक्तदान व मेडिकल सेवा के लिए भी तैयार हैं। सोनू निरंकारी द्वारा वाहन के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को भोजन व खाद्य सामग्री के पैकेट घर घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। महात्मा धमन दास ने सभी सेवादारों को आशीर्वाद दिया व सभी सेवादारों को मानव कल्याण की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ