Ticker

6/recent/ticker-posts

संत कंवरराम जयंती पर वयोवृद्ध तेजभान आसवानी ने सिंधी भाषा का महत्व बताया

पूज्य सिन्धी पंचायत द्वारा सिंधी भाषा सिखने के लिए अभियान            


अजमेर। पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो द्वारा सिंधी भाषा को लॉक डाउन की अवधि में अपने निवास पर ही सिखाने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसमें अनेक लोगो को अजमेर के प्रमुख दरबारो एवं आश्रमो की जानकारी प्रदान की गई।कोरोना वायरस के संक्रमण दौरान लॉक डाउन के अन्तर्गत विश्व विख्यात सिंधी सभ्यता एवं संस्कृति की सिंधी भाषा को धर बैठे ही अपने अपने परिवार के सदस्यो को सिखाने का अभियान में भाग लेने हेतु पंचायत के पदाधिकारियो से सम्पर्क किया जा रहा है।


रविवार को पुष्कर निवासी वयोवृद्व 85 वर्षीय सिन्धवर्की तेजभान आसवानी ने अपने परिवार के सदस्यो के साथ संत कंवरराम की जयंती के अवसर पर सिंध का एवं सिंधी भाषा का महत्व बताया कार्यक्रम के संयोजक एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सह संयोजक राजेश झूरानी द्वारा अजमेर के प्रमुख सिंधी दरबारो की जानकारी एवं सह संयोजक किशोर विधानी द्वारा सिन्धी सीखने के अध्याय भेजकर मातृ भाषा सिन्धी सिखाई जा रही है। रविवार को सिंधी भाषा के सीखने के अध्याय ऑन लाईन भेजकर उनका विवरण भी बताया गया।


सिंधी भाषी नरेश मंगलानी, राजकुमार सतवानी, पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, अध्यापिका जसोता लालवानी, ज्योति तोलानी, विधि सलाहकार एडवोकेट पदम लखानी, महासचिव रमेश लालवानी, हेमी हीरानी, मीरा मूलचन्दानी से सिंधी भाषा की जानकारी ली जा सकती है।वॉटस अप में भी मैसेज सिन्धी में भेजकर भी सिंधी सिखाने का कार्य भी किया गया। संत कंवरराम की जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान कर अपने निवास से ही सिन्ध के महान संत को नमन किया गया।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ