Ticker

6/recent/ticker-posts

संक्रमित क्षेत्र के कार्मिकों की आवाजाही पर भी लगनी चाहिए रोक

अजमेर। कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के चलते जहां कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों में लगाम लगनी चाहिए थी ठीक उसके विपरीत लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यही कारण है की सरकार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए लगातार लॉकडाउन को लागू किया गया। कर्फ्यूग्रस्त एरिया से निकलने पर पूर्णतया प्रतिबंध होने के बाद भी कर्मचारी आफिस जाने के लिए घरों से निकल रहे हैं। हॉटस्पॉट से आवाजाही बढ़ने के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ गया है।


प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव केस वाले इलाकों को कर्फ्यूग्रस्त घोषित किया गया है। इस एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इनमें रहने वाले लोगों को घरों से निकलने के लिए पूर्ण मनाही है। यदि कोई घर से निकलता है या फिर सड़क पर घूमते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जा रही है। हॉटस्पॉट में सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, स्कूलों आदि को बंद कर दिया गया है। इसके बाद भी हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो रोजाना घरों से निकलकर ड्यूटी पर जा रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी उन्हे रोकते हैं तो वह अपना कर्मचारी पास भी दिखाते हैं। उनके आने जाने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।


कोरोना संक्रमण बढ़ने पर प्रशासन को अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए। 
1 . कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इस एरिया के लोगों का कोई पास भी मान्य नहीं होना चाहिए।
2. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड कार्य में नहीं लगनी चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कोई संक्रमित क्षेत्र का कार्मिक जो सर्वे दल में शामिल हो वह पॉजिटिव भी हो सकता है। इसलिए प्रशासन को आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम जल्द से जल्द उठाना चाहिए। 
3. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले समस्त राजकीय अधिकारी-कर्मचारी को घर पर रहकर करने कार्य करने के निर्देश दिए जाने चाहिए। कार्मिक नियमित तौर पर अपने विभागाध्यक्ष को कार्य की सूचना दें। यह आदेश कर्फ्यू जारी रहने तक लागू होना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ