Ticker

6/recent/ticker-posts

रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर रामदयाल ने बुलन्दशहर में साधुओं की हत्या पर जताया दुःख

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी रामदयाल महाराज ने बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके में दो साधुओं की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि आखिर यह वारदात क्या सिद्व करती है! स्नातन धर्म के प्रति नतमस्तक होने वाले इस देश में पहले महाराष्ट्र के पालघर में फिर बुलंदशहर में साधुओं की हत्या कानून को हाथ में लेने वाला उपक्रम है।


स्वामी रामदयाल महाराज ने दोनो साधुओं की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म में विश्वास रखने व हमारी संस्कृति के पोषक संतों व साधुओं की हत्या भीषण काले बादलों की तरह घनघोर तबाही का संदेश देती है। उन्होंने केंद्र सरकार से साधु संतो ंके संरक्षण के लिए कठोर कदम उठाने का अनुरोध करते हुए कहा कि एक एक कर ऐसे संतों को मारा जायेगा तो सनातन संस्कृति ही खतरे में पड़ जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ